दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट मामले में दोनों ओर से क्रॉस FIR, सुरेंद्र नेगी ने मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मारपीट वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में क्रॉस एफआरआई दर्ज कराया गया है. वहीं, मामले में पीड़ित सुरेंद्र नेगी ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
सुरेंद्र नेगी का मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप

By

Published : May 3, 2023, 7:03 PM IST

Updated : May 3, 2023, 7:11 PM IST

सुरेंद्र नेगी का मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप

ऋषिकेश (उत्तराखंड):वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र नेगी की बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड में भूचाल मच गया. हर तरफ से इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया आने लगी. कोई इसे मंत्री की दबंगई और गुंडागर्दी बता रहा है, तो कोई इसे मंत्री पर दिनदहाड़े हमला करार दे रहा है. हालांकि, वीडियो वायरल होने पर प्रेमचंद ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी. मामले में दोनों पक्षों की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, सुरेंद्र नेगी भी मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं और घटना को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है.

सुरेंद्र नेगी ने कहा जो घटना कल हुई है. इसकी मैंने सपने में भी कल्पना नहीं की थी, लेकिन जो भी कल हुआ वह घटना सबके सामने है. वहीं, घटना को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर सुरेंद्र ने कहा जनता इसका निर्णय लेगी कि किसने क्या किया है? उन्होंने घटना के बारे में बताया कि वह जाम में फंस गए थे और उन्होंने देखा कि पास में ही वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की गाड़ी खड़ी है. मैंने अपने दोस्त से कहा कि मंत्री जी की गाड़ी आ गई, जिसके बाद मंत्री ने पूछा भाई किसके बारे में बात कर रहे हो, सुरेंद्र ने कहा हम अपनी बात कर रहे हैं. जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल आवेश में आकर गाड़ी से उतर गए.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर दर्ज हुआ मारपीट का मुकदमा, सुरेंद्र सिंह नेगी ने करवाई क्रॉस FIR

जिसके बाद प्रेमचंद के पीआरओ कौशल बिजल्वाण भी कार से नीचे उतर गए और हमें गालियां देने लगे और हम पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. पहले तो पता ही नहीं चला कि मंत्री अग्रवाल भी मुझे मार रहे हैं. वो तो जब मैंने विजुअल देखा तब मुझे पता चला प्रेमचंद अग्रवाल भी उन्हें मार रहे हैं. मंत्री जी की सारी हरकत वीडियो में साफ दिख रही है. जिसके बाद सुरेंद्र नेगी ने प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने कहा पुलिस की विवेचना में जो कुछ भी आएगा, उसके हिसाब से मैं आगे का स्टैंड लूंगा.

वहीं प्रेमचंद अग्रवाल के आरोपों को सुरेंद्र नेगी ने पूरी तरह से निराधार बताया. उन्होंने कहा अगर मुझे पैसा छीनना होता या कुछ करना होता तो वहीं मिले हैं, मैं मंत्री के साथ ऐसा क्यों करूंगा. अगर मुझे लूटपाट करना होता तो रात के अंधेरे में किसी ऐसे व्यक्ति के साथ घटना को अंजाम देता, जिसकी कोई सुनवाई नहीं होती. एक मंत्री पर हाथ डालना एक सामान्य व्यक्ति का पहले से कोई प्लानिंग नहीं हो सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मैं खुद को बचा रहा हूं और 5 से 6 लोग मुझे मार रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details