ऋषिकेश (उत्तराखंड):वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र नेगी की बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड में भूचाल मच गया. हर तरफ से इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया आने लगी. कोई इसे मंत्री की दबंगई और गुंडागर्दी बता रहा है, तो कोई इसे मंत्री पर दिनदहाड़े हमला करार दे रहा है. हालांकि, वीडियो वायरल होने पर प्रेमचंद ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी. मामले में दोनों पक्षों की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, सुरेंद्र नेगी भी मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं और घटना को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है.
सुरेंद्र नेगी ने कहा जो घटना कल हुई है. इसकी मैंने सपने में भी कल्पना नहीं की थी, लेकिन जो भी कल हुआ वह घटना सबके सामने है. वहीं, घटना को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर सुरेंद्र ने कहा जनता इसका निर्णय लेगी कि किसने क्या किया है? उन्होंने घटना के बारे में बताया कि वह जाम में फंस गए थे और उन्होंने देखा कि पास में ही वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की गाड़ी खड़ी है. मैंने अपने दोस्त से कहा कि मंत्री जी की गाड़ी आ गई, जिसके बाद मंत्री ने पूछा भाई किसके बारे में बात कर रहे हो, सुरेंद्र ने कहा हम अपनी बात कर रहे हैं. जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल आवेश में आकर गाड़ी से उतर गए.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर दर्ज हुआ मारपीट का मुकदमा, सुरेंद्र सिंह नेगी ने करवाई क्रॉस FIR