सूरत : रेस्तरां में जाकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाना भला किसे नहीं अच्छा लगता. लेकिन खाने के साथ अगर खाना परोसने का तरीका भी उम्दा हो, तो स्वाद भी दोगुना हो जाता है. कुछ ऐसे ही अनूठे अंदाज में खाना परोसने के लिए सूरत का एक रेस्तरां(surat toy train restaurant) लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है.
यहां का 'ट्रेनियन एक्सप्रेस' नाम का यह रेस्तरां शहर भर के लोगों को आकर्षित करता है. लोगों को यहां के खाने के साथ ही इसके परोसे जाने का तरीका भी काफी पसंद आता है, क्योंकि यहां खाना वेटर के द्वारा नहीं, बल्कि खिलौनानुमा ट्रेनों के द्वारा परोसा जाता है. यहां टॉय ट्रेनें लोगों का आर्डर लिए रसोईं से निकलती हैं और सीधा उनके टेबल तक पहुंचती हैं. ट्रेनों के विभिन्न कंपार्टमेंट पर तरह तरह के व्यंजन जैसे चावल, सब्जी, पापड़ इत्यादि को इस अनोखे तरह से जाता देख लोग इसकी तरफ काफी आकर्षित होते हैं.