सूरत: सूरत पुलिस एक बार फिर विवादों में आ गई है. आरोप है कि उमरा पुलिस कर्मियों ने एक कपड़ा व्यापारी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई, माथे पर पैर रखकर खड़ा हो गया. युवक के शरीर पर पिटाई के कई निशान मिले हैं. युवक ने इस मामले में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और पीएमओ से शिकायत की है.
पीड़ित युवक अजय महिदा ने बताया कि वह अडाजण क्षेत्र का रहने वाला है. अपने वाहन को छुड़ने के लिए अब्रामा पुलिस थाने की सीमा के आसोपालव जा रहा था. वहां पुलिस एक नागरिक के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी, यह देख उसका भाई वीडियो बनाने लगा. जैसे ही एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाते देखा तो उसने अपने अधिकारी को इसकी जानकारी दी.
उसने बताया कि 'फिर पुलिस कर्मी हमारे पीछे दौड़े. हमें पकड़ लिया. फिर हमारी पिटाई की. उन्होंने एक पीसीआर वैन बुलाई और हमें उमरा पुलिस स्टेशन ले गए. पीसीआर वैन में ही एक पुलिसकर्मी ने मेरे भाई के सीने पर लात मारी. उमरा पुलिस स्टेशन के 15 से 20 पुलिसकर्मियों ने हमारी पिटाई की.'