सूरत :गुजरात के सूरत नगर निगम के द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल करते हुए सड़क और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. निगम के मुताबिक इस सिलसिले में अभी तक 18000 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इतना ही नहीं इन लोगों से 2 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. नगर निगम के द्वारा कार्रवाई करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है.
शहर के सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर नजर रखने के लिए लगाए सीसीटीवी के फुटेज से लोगों पर नजर रखी जा रही है. सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला ने बताया कि नागरिकों में स्वच्छता का ख्याल आए इसके लिए खास पहल की जा रही है. विशेष रूप से सार्वजनकि स्थान में कोई गंदगी ना हो इस बात को लेकर नगर निगम का तंत्र हमेशा अलर्ट रहेगा. उन्होंने कहा कि निगम के इंट्रीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल के माध्यम से सूरत पुलिस विभाग की मदद से अलग-अलग सीसीटीवी एरिया के फुटेज की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसमें पब्लिक प्लेस में थूकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने कहा कि इस तरह के लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें ई चालान भेजा जा रहा है.