सूरत : गुजरात के सूरत के कारीगरों ने नई संसद की प्रतिकृति बनाने के साथ ही उसकी हीरे के अलावा सोने व चांदी से शानदार नक्काशी की है. इसके यहां के आभूषण निर्माताओं के द्वारा कोट पर लगने वाले ब्रोच, कान की बाली, अंगूठियां और पेंडेंट के सोने के गहने तैयार किए हैं. इन ज्वेलरी में भी अंदर भी कई रंग के हीरे लगाए गए हैं.
कारीगरों ने बनाई कई तरह की ज्वेलरी इनमें सबसे अलग नए संसद भवन के आकार की डिजाइन है. हालांकि एक ज्वैलरी उद्योग से जुड़े व्यापारी फिलहाल इस डिजाइन को तैयार कर रहे हैं. इस ज्वैलरी की डिमांड देश-विदेश में भी देखी जा रही है. इतना ही नहीं लोगों को तोहफे में देने के लिए चांदी की संसद भी तैयार की गई है, जिसके अंदर हीरे और मीनाकारी नजर आते हैं. खास बात यह है कि इसमें सोने और चांदी का बेहतरीन प्रयोग किया गया है जिससे यह लोगों को अपनी ओर खींचने में सक्षम है. इसके अलावा लॉकेट को ज्वेलर्स ने खास 3डी प्रिंटिंग में तैयार किया है, जिसके अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी है और उस पर महाकवि भी लिखा हुआ है. इसमें हीरा भी जड़ा हुआ है और यह ढाई इंच का है.
कुछ इस तरह दिया ज्वेलरी को आकार इस संबंध में सूरत ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंती सांवलिया ने कहा कि हमने सूरत के सभी आभूषण निर्माताओं को टेंपल ऑफ डेमोक्रेसी की थीम दी है. इसके पीछे कारण यह है कि बाजार में आने वाले किसी भी आभूषण का डिजाइन त्रिकोणीय होता है यानी नए संसद भवन की प्रतिकृति. हमने इस पर ट्रेन्ड सेट करने के लिए फैसला किया. दूसरा कारण यह था कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जब लोकतंत्र का मंदिर तैयार हो जाए तो उसे एक आभूषण के जरिए जनता के सामने पेश किया जाए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर के सभी आभूषणों में कई तरह के हीरे लगे होते हैं लेकिन असली रंग का इस्तेमाल ज्यादा होता है. विशेष रूप से अशोक स्तंभ और पंडाल और अन्य आभूषणों में. उन्होंने कहा कि यह ज्वेलरी 2 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक की होती है.
वहीं ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेसमैन रोहन शाह ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया है, जिससे हमें आइडिया आया कि हमें नए संसद भवन की डिजाइन को भी ज्वैलरी में शामिल करना चाहिए. यह डिजाइन भारतीय परंपरा को दर्शाती है. हम इसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रदर्शित करने जा रहे हैं, इसकी मांग भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हमने यह खास डिजाइन इसलिए रखा है ताकि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के कॉन्सेप्ट को वैश्विक स्तर पर पेश कर सकें. यह खास ज्वैलरी नए संसद भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजाइन के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए तैयार की गई है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी का वह पेंडेंट भी काफी डिमांड में है, जिसमें दुनिया के दिग्गज पेंडेंट बने हैं.
ये भी पढ़ें - Diamond Ring Worth Rs 6 Crore 44 Lakh : 50 हजार से ज्यादा हीरों से बनाई अंगूठी, गिनीज बुक में मिली जगह