सूरजपुर:बसदेइ चौकी क्षेत्र के खडगांव में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम पर लाठी डंडे से हमला होता देख आसपास खड़े लोग भी टीम पर टूट पड़े. इस हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल रेफर किया गया है. मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जमीन विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस टीम:दरअसल सूरजपुर के बसदेई में मंगलवार की रात दो गुटों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और माजरा समझा. पुलिस दोनों पक्षों को समझा ही रही थी कि इतने में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस पर लाठी चला दी. हमला होता देख वहां खड़े बाकी लोग भी पुलिस टीम पर टूट पड़े. लाठी डंडों से मार मारकर चार पुलिसवालों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. फिर पुलिस टीम को घायल हालत में वहीं छोड़कर भाग निकले.