मिर्जापुर:जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र कोलन गांव की बेटी सुप्रिया सिंह शुक्रवार को नौसेना को सौंपी गई स्वदेशी विमानवाहक जहाज आईएनएस विक्रांत में बतौर गैस्टेड अधिकारी (प्रथम श्रेणी) के पद पर तैनाती हुई है.आईएनएस विक्रांत का हिस्सा बनने पर गांव से लेकर जनपद के लोग बेटी के हौसलों को सलाम कर रहे हैं. नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक दुष्यंत सिंह की बेटी सुप्रिया इसके पहले हिमांचल प्रदेश के सतलज जल विघुत परियोजना शिमला में कार्यरत थी. लगभग 2 महीने सर्विस करने के बाद नौकरी को छोड़ दिया और इसी वर्ष 15 जून को कोच्चि शिपयार्ड में गैस्टेड अधिकारी (क्लास वन) के पद पर ज्वाइन किया.
सुप्रिया ने नवोदय विद्यालय मडियाहू जौनपुर से हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बीएचयू से एमबीए की परीक्षा पास की है. पिता दुष्यंत सिंह ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी. उसे बचपन से ही इस ओर जाने की इच्छा रही थी जो आज उसका सपना साकार हो गया. गौरतलब है कि कोचीन शिपयार्ड भारत में सबसे बड़ी जहाज निर्माण और रखरखाव सुविधाओं के लिए जानी जाती है.
प्रथम श्रेणी की गैस्टेट अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत चालू होना भारत की आजादी के 75 साल के अमृतकाल के दौरान देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और यह देश के आत्मविश्वास और कौशल का प्रतीक भी है. हमें गर्व है कि आज हम भी इसमें शामिल हैं. यह स्वदेशी विमानवाहक पोत देश के तकनीकी कौशल एवं इंजीनियरिंग कौशल का प्रमाण है. विमानवाहक युद्धपोत बनाने में भारत की आत्मनिर्भरता की सक्षमता का प्रदर्शन, देश के रक्षा स्वदेशीकरण कार्यक्रमों और 'मेक इन इंडिया' अभियान को सुदृढ़ करेगा.
उन्होंने बताया कि आईएनएस विक्रांत के चालू होने के साथ, हमारा देश विश्व के उन विशिष्ट देशों के सूची में शामिल हो गया है जो स्वयं अपने लिए विमान वाहक बना सकते हैं और इस उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का भागीदार बनना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है.हम आपकों बता दे आल इंडिया स्तर पर केरला में एक वर्ष पहले दिसम्बर में आयोजित कोच्चि शिपयार्ड की परीक्षा में शामिल हुई थी जिसमें सुप्रिया सिंह ने सभी परीक्षार्थी को पीछे छोड़ते हुए परीक्षा टॉप किया था.
बता दें, सुप्रिया सिंह ने ऑल इंडिया कोच्चि प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए परिक्षार्थियों में टॉप किया था. गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रिया से बात की थी. सुप्रिया अदलहाट के कोलन गांव की रहने वाली हैं.