नई दिल्ली: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी याचिका पर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष 17 मई 2022 को सुनवाई की जाएगी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है.
न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पामिडीघंतम श्री नरसिम्हा की पीठ उनके सामने सूचीबद्ध आइटम 40 के रूप में इस पर मामले में सुनवाई करेगी. याचिका कोर्ट के सर्वे के आदेश के खिलाफ प्रबंधन समिति अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद वाराणसी द्वारा दायर की गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया था और तत्काल सूची और सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग की थी.