नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय को शीघ्र ही 'राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड' (एनजेडीजी) से जोड़ा(Supreme Court to be linked to National Judicial Data Grid) जाएगा. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को यह जानकारी दी. एनजेडीजी लंबित मामलों तथा तालुका से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अदालतों द्वारा मामलों के निपटारे की दर से संबंधित आंकड़ों का संग्रह करता है. वर्तमान में इस पोर्टल पर केवल उच्च न्यायालय तक के आंकड़े ही दर्शाये गए हैं.
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की एक पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने सरकार की राजस्व अभियोग प्रक्रिया को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान के जरिये सुगम बनाने का आदेश दिया था. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के अध्यक्ष हैं.