नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अपनी कार्यवाही का लाइव ट्रांसक्रिप्शन शुरू किया. महाराष्ट्र राजनीतिक संकट मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश, डीवाई चंद्रचूड़ के कोर्ट रूम में आज इसे प्रायोगिक आधार पर लॉन्च किया गया.
मंगलवार को मामलों का उल्लेख पूरा होने के बाद और संविधान पीठ महाराष्ट्र राजनीतिक संकट मामले की सुनवाई शुरू करने के लिए बैठी. इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अदालत में घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट आज लाइव ट्रांसक्रिप्शन की कोशिश कर रहा है और देखेगा कि यह कैसे काम करता है. उन्होंने कहा कि यह एक प्रयोग है और इससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ लॉ कॉलेजों को भी मदद मिलेगी.
सीजेआई ने कहा हम केवल लाइव ट्रांसक्रिप्ट की संभावनाओं का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक प्रयोग है. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास तर्कों का एक स्थायी रिकॉर्ड होगा. बेशक, यह जजों और वकीलों की मदद करेगा. इसके साथ ही लॉ कॉलेज भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.