दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने केरल राज्य चुनाव आयोग से जवाब मांगा - जस्टिस जेबी पारदीवाला न्यूज़

देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने कांग्रेस के एक पूर्व सदस्य द्वारा अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर केरल के राज्य चुनाव आयोग (Kerela State Election Commission) से जवाब मांगा है.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 2, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 3:36 PM IST

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केरल राज्य चुनाव आयोग (Kerela State Election Commission) से कांग्रेस के पूर्व सदस्य टिस्सी एमके द्वारा दायर की गई एक याचिका पर जवाब मांगा है. याचिका में ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप में पार्टी से उनकी अयोग्यता को चुनौती दी गई है. इस संबंध में जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant) और जस्टिस जेबी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) की अवकाश पीठ ने कहा है कि टिस्सी एमके पर चुनाव लड़ने से छह साल के प्रतिबंध को कम करने पर विचार किया जा सकता है.

हालांकि अयोग्यता को रद्द करने या नामांकन दाखिल करने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कोर्ट ने स्पष्ट किया कि हम केवल प्रतिबंध अवधि को घटाकर एक से दो वर्ष कर देंगे. मामले में कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है.केरल हाई कोर्ट के द्वारा उनकी अयोग्यता को बरकरार रखने के बाद टिस्सी एमके ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

बता दें कि जब कांग्रेस पार्टी ने किसी और का समर्थन किया था तब भी वह कथित रूप से मैदान में थीं और ग्राम पंचायत अध्यक्ष का पद का चुनाव जीत लिया था. इस पर केरल के राज्य चुनाव आयोग ने उन पर चुनाव लड़ने से 6 साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

ये भी पढ़ें - हैदरपोरा मुठभेड़ : कोर्ट ने बरकरार रखा मुआवजा, शव निकालने का आदेश देने से इनकार

Last Updated : Jul 2, 2022, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details