नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को उस याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है, जिसमें याचिकाकर्ता ने कहा है कि मेजर कंवलजीत सिंह को पाकिस्तान के हिरासत से रिलीज किया जाए. मेजर कंवलजीत सिंह (Major Kanwaljit Singh) 1971 के युद्ध के समय से युद्ध बंदी के तौर पर पाकिस्तान में हिरासत में बंद हैं.
मेजर कंवलजीत सिंह की पत्नी ने अर्जी दाखिल कर कहा कि मेजर सिंह को युद्ध बंदी के तौर पर पाकिस्तान में हिरासत में रखा गया है. साथ ही अर्जी में कहा गया है कि इंटरनेशनल रेड क्रॉस की युद्ध बंदी की लिस्ट है उसे पेश किया जाना चाहिए. लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान को युद्धबंदी के तौर पर हिरासत में बंद मेजर सिंह को स्वदेश वापसी करना था लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में रखा हुआ है.