नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (NALSA) से कहा है कि कानून के मुताबिक जेल से सजायाफ्ता कैदियों की 'समयपूर्व रिहाई' के अधिकारों की रक्षा के लिए देशव्यापी समान मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने पर विचार करें.
उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फरवरी 2019 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें उच्च न्यायालय ने हत्या के एक मामले में याचिकाकर्ता को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास के सजा की पुष्टि की थी. अदालत ने कहा कि आगरा जेल के अधिकारियों की तरफ से जारी हिरासत प्रमाण पत्र के मुताबिक दोषी ने बिना छुट्टी लिए करीब 16 वर्ष कैद की सजा भुगती है.
न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ (Justices D Y Chandrachud ) और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह (Justices M R Shah ) की पीठ ने आगरा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि सजायाफ्ता कैदी को उसके अधिकारों के बारे में बताएं कि नियमों के मुताबिक समय पूर्व रिहाई के लिए आवेदन सौंपे.
ये भी पढ़ें - 'मेन्स लाइव्स मैटर' : यौन अपराधों पर 'जेंडर न्यूट्रल' प्रावधानों की मांग को लेकर SC में याचिका दायर