दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 1, 2021, 10:11 PM IST

ETV Bharat / bharat

बच्चों के बड़े होने तक उनकी देखरेख की जिम्मेदारी पिता की होती है : न्यायालय

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने बुधवार को कहा कि पति एवं पत्नी के बीच झगड़े में पिता पर बच्चे के देखरेख की जिम्मेदारी उसके बालिग होने तक होती है. पढ़िए पूरी खबर..

Supreme court
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने बुधवार को कहा कि पति एवं पत्नी के बीच झगड़े में पिता पर बच्चे के देखरेख की जिम्मेदारी उसके बालिग होने तक होती है. उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 142 के तहत परिवार अदालत द्वारा पति एवं पत्नी को तलाक के आदेश की पुष्टि की अपनी विशेष शक्ति का इस्तेमाल किया और उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि बच्चे को पिता देखरेख के लिए 50 हजार रुपये का भुगतान करें.

इसने कहा कि अलग हो चुके दंपति मई 2011 से ही साथ नहीं रह रहे हैं और इसलिए यह कहा जा सकता है कि उनके विवाह को बचाया जाना मुश्किल है. न्यायमूर्ति एम.आर. शाह और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने कहा, 'इसलिए मामले के तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए और भारत के संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए परिवार अदालत द्वारा पारित आदेश जिसकी उच्च न्यायालय ने पुष्टि की उसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है.'

ये भी पढ़ें - उपभोक्ता विवाद निवारण आयोगों में खाली पद दो महीने में भरे जाएं : सुप्रीम कोर्ट

साथ ही इसने कहा कि पति सेना का अधिकारी है और उसे बेटे के बड़े होने तक उसकी देखरेख की जिम्मेदारी से छूट नहीं दी जा सकती है. पीठ ने कहा, 'पति और पत्नी में चाहे जो भी विवाद हो लेकिन बच्चे को पीड़ित नहीं होने दिया जा सकता है. बच्चे के बड़े होने तक उसकी देखभाल करने की पिता की जिम्मेदारी जारी रहेगी. इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि बेटे की देखरेख पिता की हैसियत के मुताबिक होनी चाहिए.'

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details