दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रियल एस्टेट उद्योग बने अस्पताल, इलाज पर ध्यान कम : सुप्रीम कोर्ट - hospitals big industry

गुजरात के अस्पतालों में आग की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य सरकार पर गहरी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने इस दौरान टिप्पणी की है कि अस्पताल मरीजों के इलाज पर कम ध्यान देने वाल रियल एस्टेट उद्योग बन गया है.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jul 19, 2021, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात के अस्पतालों में आग की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य सरकार पर गहरी नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं मानवीय त्रासदी हैं. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि ऐसी स्थिति नहीं हो सकती है कि छोटे-छोटे अस्पताल इमारतों से चलने लगें और जहां नियमों का पालन ही पालन ही न होता हो, उन्हें बंद कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें - कोविड-19 पाबंदियों पर छूट के खिलाफ SC का केरल सरकार को निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने आग की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्यों को स्टेडियम या फिर दूसरे स्थानों में कोविड केयर सेंटर खोलने चाहिए. इस मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस एमआर शाह की बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पताल मरीजों के इलाज पर बहुत कम ध्यान देने वाला रियल एस्टेट उद्योग बन गया है.

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अस्पताल संकट के समय में मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए होते हैं, लेकिन यह महसूस किया जाता है कि वे पैसे कमाने की मशीन बन गए हैं, जो मरीजों को परेशानी को बढ़ाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details