भोपाल। नामीबिया से लाए गए चीतों की मौत ने वन विभाग और राज्य सरकार को हैरान कर दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी चीतों की अचानक हुई मौतों पर चिंता जाहिर की है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि सियासत से ऊपर उठकर चीतों को राजस्थान में शिफ्ट करने पर विचार करे. न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने केंद्र सरकार से कहा कि ''विशेषज्ञों की रिपोर्ट और लेखों से ऐसा मालूम होता है कि इतनी बड़ी संख्या में चीतों के लिए केएनपी पर्याप्त नहीं है और केंद्र सरकार उन्हें अन्य अभयारण्यों में स्थानांतरित करने पर विचार कर सकती है. केवल 2 महीने में चीतों की मौत हो जाना चिंता का विषय है.'' हालांकि कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों की मौत के बाद से वन विभाग ने इनकी निगरानी बढ़ा दी है.
अधिकारियों को चीता प्रबंधन का अनुभव नहीं: केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ''अदालत द्वारा नियुक्त समिति के सदस्यों सहित किसी भी अधिकारी को भारत में चीता प्रबंधन का कोई खास अनुभव नहीं है. क्योंकि चीते 1947-48 में देश से विलुप्त हो गये थे. अफ्रीकी देशों के साथ यात्राओं, पर्यटन के अध्ययन, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों ने वन अधिकारियों और पशु चिकित्सकों को चीतों के रखरखाव की ट्रेनिंग दी है.टट वहीं सुप्रीम कोर्ट ने यह भी तर्क दिया कि ''इतने सारे चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क काफी छोटा है, आप (केंद्र) राजस्थान में इन्हें शिफ्ट क्यों नहीं करते. केवल इसलिए कि राजस्थान में विपक्षी दल की सरकार है.'' वहीं, केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि ''चीतों की शिफ्टिंग के लिए संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है.''
इन चीतों की हुई मौत:नामीबिया से लाए गए तीन चीतों की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो चुकी है. पहली दुखद खबर 27 मार्च कोसामने आई थी. 'साशा' नाम की साढ़े चार साल की मादा चीते की मौत हुई थी. साशा की किडनी में इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया था. वह तीन माह से बीमार चल रही थी. इसके अलावा 23 अप्रैल को 'उदय' नाम के चीते की मौत हो गई थी. 23 अप्रैल को सुबह से ही उदय सुस्त और बीमार लग रहा था. जिसके बाद वन्यप्राणी चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में उपचार एवं निगरानी के लिए रखा. उपचार के दौरान शाम लगभग 4 बजे चीता उदय की मृत्यु हो गई. वहीं 9 मई को और मादा चीता 'दक्षा ने दम तोड़ दिया था.
- चीतों की मौत का कारण जानने में जुटे वैज्ञानिक, जबलपुर के लैब में हो रही विसरा की जांच
- MP: कूनो में चीता उदय की मौत भी किडनी इंफेक्शन से, सैंपलों की होगी मेटा-जीनोमिक सिक्वेंसिंग
- Cheetah Death in Kuno: कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, मेटिंग के दौरान आपस में भिड़े चीते
- MP Nursing Colleges: SC में महू के नर्सिंग कॉलेज की याचिका खारिज, HC का आदेश सही ठहराया