नई दिल्लीःसुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें खत भेजकर धमकाया गया है. इसे लेकर विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
अधिवक्ता ने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया कि कुछ समय पहले उन्हें खालिस्तानी संगठन की तरफ से धमकी मिली थी. इसे लेकर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया था. उन्होंने मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर को ट्वीट करने वाली डायरेक्टर के खिलाफ भी साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले अजमेर शरीफ के खादिम द्वारा दिये गए आपत्तिजनक बयान को लेकर भी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.