नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-30 में रहने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता का शव रविवार को उनके घर के बाथरूम में लहूलुहान अवस्था में मिला. मृतक महिला के भाई ने अपने जीजा पर हत्या का शक जाहिर करते हुए सेक्टर-20 थाने में शिकायत की है. अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम रेणू सिन्हा (60 वर्ष) है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान मौके पर डीसीपी हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे. मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.
ऐसे हुआ खुलासा: डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि रेणु सिन्हा, डी ब्लॉक स्थित कोठी में पति अजय नाथ सिन्हा के साथ रहती थीं. उनका बेटा अमेरिका ने नौकरी करता है और साल में एक-दो बार ही नोएडा आता है. रेनू के भाई ने रविवार को कई बार उसे कॉल किया. कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेणु के घर पहुंच गया, जहां उसने घर में ताला लगा देखा, लेकिन घर की लाइट जल रही थी. अनहोनी की आशंका में भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
महिला के शरीर पर मिले चोट के निशान:इसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घर का ताला तोड़ा तो रेणु बाथरूम में मृत अवस्था में मिली. पुलिस टीम ने इसका पूरा वीडियो बनाया. बताया गया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. रेणू के भाई का आरोप है कि अजय उसकी बहन को प्रताड़ित करता था और उसे शक है कि अजय ने ही उसकी बहन की हत्या की है. मामले की छानबीन में फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट छानबीन में जुटी हुई है.