नई दिल्ली:सीनियर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुत्व को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनीत जिंदल द्वारा दी गई है. इस शिकायत में उन्होंने कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सलमान खुर्शीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार हाल ही में कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद की किताब का विमोचन हुआ है. इस किताब को पढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनीत जिंदल की तरफ से पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को एक शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व की तुलना जिहादी ग्रुप आईएसआईएस और बोको हरम से की गई है. शिकायत में कहा गया है कि उनका यह बयान हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचाने वाला है.