दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह को दिल का दौरा पड़ा, हिमाचल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया - जस्टिस एमआर शाह

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह को हिमाचल के धर्मशाला में दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है. जस्टिस शाह धर्मशाला घूमने के लिए आए थे.

जस्टिस एमआर शाह
जस्टिस एमआर शाह

By

Published : Jun 16, 2022, 6:11 PM IST

धर्मशाला :सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह (Supreme Court Justice MR Shah) को हिमाचल के धर्मशाला में दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि जस्टिस एमआर शाह घूमने के लिए हिमाचल आए थे. धर्मशाला में दिल सीने में दर्द की शिकायत (justice MR Shah Suffers Heart Attack) के बाद उन्हें कांगड़ा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा (Supreme Court judge heart attack) पड़ा था लेकिन अब वो खतरे से खाली हैं और उनकी हालत स्थिर है. इसलिये घबराने की जरूरत नहीं है.

टांडा मेडिकल कॉलेज के बाद जस्टिस एमआर शाह को कांगड़ा एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से उन्हें दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. हेली टैक्सी के जरिये जस्टिस शाह को दिल्ली भेजा गया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. जस्टिस शाह (Justice MR Shah) के कार्यालय की तरफ से भी जानकारी दी गई है, कि उनकी हालत ठीक है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया पर जस्टिस शाह का भी एक वीडियो संदेश वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने हालत स्थिर बता रहे हैं. जस्टिस शाह कह रहे है कि मैं भगवान की दुआ से बिल्कुल ठीक हूं और दिल्ली पहुंच रहा हूं. घबराने की कोई बात नहीं है, मैं आने वाले एक दो दिन में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगा.

जस्टिस एमआर शाह की हालत स्थिर

जस्टिस शाह की उम्र 64 साल है और वो अगले 15 मई 2023 को रिटायर होंगे. जस्टिस शाह इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट के जज रहे और फिर वो पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. जिसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details