नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को विपक्ष को बड़ा झटका दिया. कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के कई प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ईडी की शक्तियों को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने PMLA के तहत जांच, तलाशी, गिरफ्तारी और संपत्तियों को अटैच करने जैसे ईडी की शक्तियों बरकरार रखा है. इतना ही नहीं, कोर्ट ने मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तारी की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है. इस फैसले के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर तंज कसा है.
चिकन खुद फ्राई होने के लिए आ गया -बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चिदंबरम पर तंज कसा है. स्वामी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लगता है ... चिकन खुद फ्राई होने के लिए आ गया. उन्होंने आगे लिखा, 'पीएमएलए (PMLA) पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पी चिदंबरम और अन्य के लिए ऐसा है जैसे चिकन खुद पकाए जाने के लिए घर आ गया, यूपीए के कार्यकाल के दौरान पी चिदंबरम द्वारा ईडी की शक्तियां बढ़ाई गई थीं.'