नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों को सीवर सफाई के दौरान मरने वालों के परिजनों को 30 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने हाथ से मैला उठाने की प्रथा पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की, जो अभी भी जारी है.
पीठ ने निर्देश दिया कि सीवर की सफाई के दौरान मौत के मामले में मुआवजा 30 लाख रुपये होना चाहिए और जो लोग सीवर की सफाई के दौरान स्थायी विकलांगता का शिकार होते हैं, उन्हें न्यूनतम मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति भट ने कहा कि यदि सफाईकर्मी अन्य विकलांगता से ग्रस्त है तो अधिकारियों को 10 लाख रुपये तक का भुगतान करना होगा.