नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के नोटिस के खिलाफ के. कविता की याचिका पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि तीन हफ्ते बाद मामले की सुनवाई होगी. आपको बता दें कि के कविता ने ईडी पर आरोप लगाए हैं कि ईडी एक महिला के तौर पर उनके अधिकारों का हनन रही है. याचिका में यह भी कहा गया है कि गवाह के तौर पर बुलाई गई महिला से उसके घर पर या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ की जाए.
के. कविता ने अपनी याचिका में कहा कि उन्हें सीआरपीसी की धारा 160 का उल्लंघन करते हुए पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था. कविता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अतीत में कई उदाहरण थे कि ईडी के अधिकारी जांच के दौरान मानसिक और शारीरिक समस्याएं पैदा कर रहे थे.
याचिका में के. कविता ने कहा कि जिस तरह से ईडी के अधिकारियों ने कार्रवाई की वह चौंकाने वाला था. कविता ने कहा कि जिस तरह से ईडी के अधिकारियों ने कुछ आरोपियों के साथ व्यवहार किया, उससे वह चिंतित और डरी हुई थी. कविता ने सुप्रीम कोर्ट से वकीलों की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में जांच कराने के लिए उचित निर्देश देने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाले केस में 10 घंटे हुई के. कविता से पूछताछ
दिल्ली शराब घोटाला मामले में के. कविता ईडी के समक्ष पेश हो चुकी हैं. कविता से सुबह 11 बजे से शुरू हुई पूछताछ रात करीब नौ बजे तक चली थी. ईडी का मानना है कि पिल्लई के. कविता का करीबी है. इस गिरोह ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (अब रद्द) के तहत दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष अब तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.