दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC शिवसेना के दोनों धड़ों की याचिका पर 20 जुलाई को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट 20 जुलाई को शिवसेना के दोनों धड़ों की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा. सुनवाई सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच करेगी.

ुु
ूू

By

Published : Jul 17, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 6:58 PM IST

मुंबई : शिवसेना के दोनों धड़ों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जुलाई को सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली की पीठ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे और एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

बता दें, शिवसेना में बगावत के बाद विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने 16 विधायकों को नोटिस जारी कर उनकी योग्यता पर सवाल खड़े किए थे. इस नोटिस के खिलाफ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उद्धव ठाकरे नीत धड़े ने तीन और चार जुलाई को हुई महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही की वैधता को भी चुनौती दी है, जिसमें विधानसभा के नए अध्यक्ष का चयन किया गया था और इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शक्ति परीक्षण में बहुमत साबित किया था.

पढ़ें- महाराष्ट्र अयोग्यता मामला: SC का विस अध्यक्ष को फिलहाल कोई फैसला नहीं करने का निर्देश

Last Updated : Jul 17, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details