दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार, अनिल देशमुख की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू - पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख

उच्चतम न्यायालय में महाराष्ट्र सरकार और इसके पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है.

hearing on Anil Deshmukhs appeal
hearing on Anil Deshmukhs appeal

By

Published : Apr 8, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 3:19 PM IST

नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय में महाराष्ट्र सरकार और इसके पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है.

बता दें कि इन याचिकाओं के जरिए बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों की सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था. ये आरोप मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने लगाये थे.

शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट पर डाली गई मुकदमा/मामला सूची के मुताबिक दोनों याचिकाएं बृहस्पतिवार को सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ के समक्ष आएंगी.

पढ़ें-देशमुख के खिलाफ आरोपों पर फडणवीस ने कहा, सीएम चुप क्यों हैं?

उच्च न्यायालय ने पांच अप्रैल को आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद देशमुख ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Apr 8, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details