नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय (supreme-court) ने तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग (TNSEC) को राज्य के स्थानीय शहरी निकायों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए चार महीने का समय दिया है. राज्य चुनाव आयोग ने कोर्ट से चुनाव प्रक्रिया को लेकर तैयारी करने के लिए अप्रैल 2022 तक का समय मांगा था.
चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमना, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस हीमा कोहली की बेंच ने स्थानीय निकाय चुनाव करवाने के लिए आयोग द्वारा समय बढ़ाने की मांग पर निर्देश जारी किया. वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन चुनाव आयोग द्वारा समय मांगे जाने पर सहमत हुए. इस पर सीजेआई रमना ने उनसे कहा, 'विल्सन जी, आपने चुनाव के लिए याचिका दाखिल की थी… अब आप स्थगित कराना चाहते हैं.' इस पर पी विल्सन ने कहा कि स्थानीय निकायों के लिए सभी लोग चुनाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मई में बनी नई सरकार इसे जल्द से जल्द कराने की कोशिश में लगी हुई है.