दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतदान से पहले रुपये बांटने को लेकर दो दलों के समर्थक भिड़े, तनाव को देखते हुए सख्ती बढ़ी - रुपये बांटने को लेकर दो दलों के समर्थक भिड़े

चन्दौली की सैयदराजा विधानसभा सीट पर मतदान की पूर्व संध्या पर पैसा बांटने को लेकर दो दलों के समर्थक आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सख्ती बढ़ा दी है.

Supporters of two Political parties clashed at saiyadraja assembly seat saiyadraja assembly seat
मतदान से पहले रुपये बांटने को लेकर दो दलों के समर्थक भिड़े, तनाव को देखते हुए सख्ती बढ़ी

By

Published : Mar 7, 2022, 11:39 AM IST

चन्दौली: सैयदराजा विधानसभा सीट पर वर्चस्व की लड़ाई आखिरकार पटल पर आ ही गई. मतदान की पूर्व संध्या पर पैसा बांटने को लेकर दो दलों के समर्थक आमने सामने आ गए. कहा जा रहा है कि सपा और भाजपा के समर्थकों में टकराव हुआ है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में जुटे दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल, पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंगपुर का है. रविवार की शाम शराब बांटते हुए कुछ अराजक तत्वों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना के बाद सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मौके से शराब, पैसा व एक डायरी बरामद की. इसमें पैसा पाने वाले ग्रामीणों के नाम व दी जाने वाली धनराशि का उल्लेख था.

सैयदराजा विधानसभा सीट

इस घटना का वीडियो भी वायरल को गया. वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि दोनों पक्षों की तरफ से जुटे भारी संख्या में लोगों के बीच मारपीट भी हुई है. सूचना के बाद सैयदराजा थाना पुलिस व सुरक्षा बल मौके पर भारी संख्या में जमा हो गए. घटना के बाद विधानसभा क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- UP Elections 2022: NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा मिर्ज़ापुर: अनुप्रिया पटेल

इस घटना को लेकर कुझ लोगों का कहना है कि सैयदराजा पुलिस और निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव करने में फेल नजर आ रही है. पुलिस और निर्वाचन आयोग कड़े कदम नहीं उठाती है तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details