चन्दौली: सैयदराजा विधानसभा सीट पर वर्चस्व की लड़ाई आखिरकार पटल पर आ ही गई. मतदान की पूर्व संध्या पर पैसा बांटने को लेकर दो दलों के समर्थक आमने सामने आ गए. कहा जा रहा है कि सपा और भाजपा के समर्थकों में टकराव हुआ है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में जुटे दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल, पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंगपुर का है. रविवार की शाम शराब बांटते हुए कुछ अराजक तत्वों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना के बाद सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मौके से शराब, पैसा व एक डायरी बरामद की. इसमें पैसा पाने वाले ग्रामीणों के नाम व दी जाने वाली धनराशि का उल्लेख था.