हैदराबाद : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने मंगलवार को कहा कि 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार (Central Government) को कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन (Covaxin) टीके आपूर्ति लंबे समय तक वहनीय नहीं है. उसने कहा कि केंद्र के आपूर्ति शुल्क की वजह से भी निजी क्षेत्र में कीमत के ढांचे में बदलाव हो रहा है, इसमें वृद्धि हो रही है.
भारत में निजी क्षेत्र के लिए उपलब्ध अन्य कोविड रोधी टीकों की तुलना में कोवैक्सीन के लिए अधिक दर को भारत बायोटेक ने उचित बताया. उसके मुताबिक कम मात्रा में खरीद, वितरण में आने वाली अधिक लागत और खुदरा मुनाफे आदि इसके कई सारे बुनियादी कारोबारी कारण हैं.
पढ़ें :कोवैक्सीन की 4-5 करोड़ खुराक प्रति माह बनाएगी भारत बायोटेक की कर्नाटक इकाई : स्वास्थ्य मंत्री