परभणी :एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने देशभर में कोरोना वैक्सीन की कमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में बने कोरोना टीके 70 देशों को भेज दिए, जिसके कारण देश में टीकाकरण ठप हो रहा है.
महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर नवाब मलिक ने शनिवार को परभणी में जिला कलेक्टर कार्यालय पर झंडा फहराया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलिक ने कहा कि केंद्र की ओर से टीके मिलने पर ही राज्य सरकार महाराष्ट्र की जनता का टीकाकरण कर सकेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने फ्री में कोरोना टीकाकरण का निर्णय लिया है, इसके लिए साढ़े छह हजार करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था की गई है.