खन्ना : पंजाब में गैंगस्टरों पर पुलिस की कार्रवाई के बीच पुलिस ने इंस्टाग्राम एप्लिकेशन के माध्यम से अवैध हथियार बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने लुधियाना के खन्ना इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक इंस्टाग्राम ऐप के जरिए हथियार सप्लाई करते थे.आरोपियों के पास से पुलिस ने चार पिस्तौल भी बरामद कीं हैं. इनकी पहचान सेक्टर-40ए चंडीगढ़ निवासी 22 वर्षीय अभिषेक सक्सेना और सेक्टर-39 मलोआ कॉलोनी चंडीगढ़ निवासी 18 वर्षीय अमन के रूप में हुई है.
सूत्रों ने बताया कि आरोपी निजी क्षेत्र में काम करते थे और इंस्टाग्राम के जरिए सप्लायर के संपर्क में आने के बाद खरड़ से लुधियाना तक हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे. मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी अमनित कोंडल ने कहा कि आरोपियोंको चंडीगढ़-लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चौकी के पास स्थापित एक चौकी पर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक, जिनके पास बैग था, को संदेह के आधार पर रोका गया क्योंकि बाइक बिना नंबर की थी. पुलिस ने जब दोनों के बैग की तलाशी ली तो बैग से प्वाइंट 315 बोर के तीन तमंचे बरामद हुए.