हैदराबाद : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को कहा कि पोषक तत्वों से भरपूर खाद्यान सुनिश्चित करने (Ensuring Nutrient Rich Foods) के अपने प्रयास के तहत केंद्र सरकार देश भर में उचित दर की दुकानों के माध्यम से फोर्टफाइड (सूक्ष्म पोषक तत्वों से लैस) चावल का वितरण (distribution of fortified rice) करेगी. मंत्री ने कहा कि फोर्टिफाइड चावल पहले से ही समेकित बाल विकास सेवाओं एवं मध्याह्न भोजन योजना के माध्यम से वितरित किया जा रहा है और ऐसा चावल अब सभी राशन दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2023 तक हम सभी राज्यों में उचित दर की दुकानों के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि न केवल राशन की दुकानों पर बल्कि भविष्य में बाजार के माध्यम से लोगों को फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध (Fortified rice to be available through the market) कराया जाएगा. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री चौबे ने यह भी कहा कि उन्होंने शनिवार को यहां एक समीक्षा बैठक की जहां तेलंगाना से नागरिक आपूर्ति, पर्यावरण विभागों तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया लेकिन राज्य से कोई भी मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे.