नई दिल्ली :एएआर की आंध्र प्रदेश पीठ ने विजयवाहिनी चैरिटेबल फाउंडेशन के मामले में कहा कि संगठन द्वारा विशुद्ध पानी की आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में यह मामला जीएसटी छूट के लिए उपयुक्त नहीं है.
विजयवाहिनी चैरिटेबल फाउंडेशन ने एएआर से पूछा था कि क्या आम जनता को मोबाइल टैंकर या डिस्पेंसर के जरिए भूमिगत जल को रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) के जरिए शुद्ध करने के बाद रियायती दरों पर की गई आपूर्ति पर जीएसटी की छूट मिलेगी.
एएआर ने कहा कि संगठन ने जो मुख्य आपूर्ति की है वह प्यूरिफाइड या विशुद्ध जल की है, जिसपर 18 प्रतिशत की दर से कर लेगा. वहीं मोबाइल इकाइयों के जरिए वितरण संबद्ध सेवाओं में आती है और इस पर 18 प्रतिशत की दर से कर देय होगा.