रीवा। जिले के सगरा थाना क्षेत्र के बक्षेरा गांव से अंधविश्वास का अनोखा दृश्य देखने मिला है. जहां देवी मंदिर में 1 माह पूर्व मृत हुए 4 साल के बच्चे को दोबारा जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए सैकड़ों ग्रामीण गांव में स्थित कुल देवी के मंदिर में बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो मृत बच्चे के परिजनों के सपने में देवी ने आकर बच्चे को जीवित करने का वरदान दिया है. इसलिए वह पूजा कर रहे हैं. एक माह पहले मृत्यु के बाद बच्चे को दफना दिया गया था.
एक माह पहले हुई थी बच्चे की मौत:रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित भीटी गांव के रहने वाले आदिवासी परिवार के 4 वर्षीय बच्चे की बीमारी के कारण एक महीने पूर्व मौत हो गई थी. बच्चे का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया था. बच्चे को गांव में लाकर दफना दिया गया था. अब परिवार वाले दावा कर रहे हैं कि उन्हें देवीमाता ने सपने में पुत्र के जीवित होने का वरदान दिया है. जिसके लिए वह माता के कहे अनुसार गांव से 20 किलोमीटर दूर सगरा थाना क्षेत्र के बक्षेरा गांव में स्थित कुलदेवी की उपासना में लग गए. जहां पर सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित हैं.
देवी मां ने कहा चरणों में रखो कब्र की मिट्टी जीवित होगा बेटा:बताया जा रहा है कि देवी माता ने परिजनों के सपने में आकर कहा कि ''जहां पर बच्चे को दफन किया गया है वहां से उसके शरीर की मिट्टी लाकर कुलदेवी मंदिर में माता की चरणों पर रख दो. परिवार वाले कब्र से लाल कपड़े में मिट्टी बांधकर लाए और देवी माता के चरणों में रख दिया. परिजनों का दावा है कि मिट्टी एक फूल में और फिर फूल हड्डी में परिवर्तित हो गया. अब इसमें जान आने का इंतजार किया जा रहा है.