यह बोले फिल्म स्टार रजनीकांत. लखनऊ:मशहूरअभिनेता और सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए को यूपी में है. शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात थी. इसके बाद रविवार को 'थलाइवा' सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. अखिलेश यादव के आवास पर रजनीकांत ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित की श्रद्धांजलि भी दी. बता दें कि रजनीकांत रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भी जाएंगे.
गले मिले अखिलेश यादव और रजनीकांत. अखिलेश यादव से अपनी मुलाकात को लेकर 'सुपरस्टार द रजनी' ने कहा कि मुबंई में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी अखिलेश से मुलाकात हुई थी. इसके बाद से दोनों लोगों की मित्रता हुई. वो अक्सर फोन पर भी बातचीत करते रहते हैं. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उनके दोस्त हैं. इसलिए मुलाकात करने आए थे और ये मुलाकत शानदार रही. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को अपनी मुलाकात को भी रजनीकांत ने शानदार बताया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात को लेकर रजनीकांत ने इंकार किया.
मुलायम सिंह यादव के चित्र पर अर्पित किए पुष्प. गौरतलब है कि रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन को लेकर उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इससे पहले वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा भी गए थे. लखनऊ पहुंचकर उन्होंने कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शाम को मुलाकात की थी, जहां वो सीएम योगी के पैर स्पर्श करते नजर आए थे. इससे पहले शनिवार दोपहर को पलासियो माल में उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ अपनी फिल्म 'जेलर' देखी थी. रविवार को वो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर गए. थलाइवा से मुलाकात की फोटो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की.
यादव ने लिखा जब से मैसूर में पढ़ाई कर रहे थे तब वे रजनीकांत से बहुत प्रभावित थे. बाद में उनकी रजनीकांत से मुलाकातें भी हुई और मित्रता हो गई. उनका आवास पर आना बहुत सुखद रहा. रजनीकांत ने अखिलेश यादव को गले लगाया और पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ेंःWATCH: जब 'थलाइवा' रजनीकांत ने सीएम योगी के किए चरण स्पर्श, यूजर्स बोले- इंडियन सुपरस्टार विद पॉलिटिकल सुपरस्टार