दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुपर स्टार प्रभास करेंगे रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला दहन, 5 लाख पास बंटे

लालकिला मैदान में चल रही लव कुश रामलीला को देखने दशहरा के दिन एक लाख से अधिक लोग पहुंच सकते हैं. दशहरे के दिन लव कुश रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में सुपरस्टार प्रभास (burn effigies of Ravana) हिस्सा लेंगे.

लालकिला मैदान में चल रही लव कुश रामलीला को देखने दशहरा के दिन एक लाख से अधिक लोग पहुंच सकते हैं.
लालकिला मैदान में चल रही लव कुश रामलीला को देखने दशहरा के दिन एक लाख से अधिक लोग पहुंच सकते हैं.

By

Published : Oct 4, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के लालकिला मैदान में हो रही सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक लव कुश रामलीला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दशहरे के दिन सुपरस्टार प्रभास रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन करेंगे (Superstar Prabhas will burn effigies). इसकी सूचना सामने आने के बाद से लोगों के बीच रामलीला का क्रेज बढ़ गया है.

प्रभास को देखने (to see Prabhas), उनसे मिलने और फोटो खिंचवाने को लेकर लगातार आयोजकों को हर घंटे हजारों फोन कॉल आ रहे हैं. अब तक लव कुश रामलीला के कुल पांच लाख से ज्यादा पास बांटे जा चुके (5 lakh passes distributed) हैं. इस बार दशहरे पर लव कुश रामलीला कमिटी की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे. इन सबके साथ 15 अलग-अलग देशों के राजदूत भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में रावण का पुतला बनाने का काम अब अंतिम चरण में, पटाखों पर प्रतिबंध से कारीगर मायूस

कल जुट सकती है एक लाख से ज्यादा की भीड़:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 2 साल के अंतराल के बाद राजधानी दिल्ली में तकरीबन 600 से अधिक जगहों पर विभिन्न रामलीला कमेटियों की ओर से की जा रहे रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इस बार बड़ी संख्या में लोगों की न सिर्फ भीड़ देखने को मिल रही है बल्कि लोगों में हर्षोल्लास का माहौल भी है.

शुरुआती 3 दिनों को छोड़ दें तो हजारों लोग रामलीला का आनंद और मेले के अंदर झूले और स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं. लव कुश रामलीला, नव श्री धार्मिक रामलीला की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोनों ही रामलीला मंचन के स्थानों पर आने वाले लोगों की संख्या 40,000 के आंकड़े को पार कर गई है. इस संख्या के दशहरे के दिन 1 लाख के आंकड़े को पार करने का अनुमान है.

प्रभास की वजह से बांटे जा चुके हैं 5 लाख से ज्यादा पास :लालकिला मैदान में हो रही बहुचर्चित और ऐतिहासिक लव कुश रामलीला कमेटी में इस बार दशहरे यानी की विजयदशमी के दिन रावण का पुतला दहन करने आ रहे बाहुबली फिल्म सुपरस्टार प्रभास को लेकर लोगों के बीच इस बार काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है. अब तक पांच लाख से ज्यादा पास लोगों के बीच में बांटे जा चुके हैं. अतिरिक्त दो लाख पास और छपवाए जा रहे हैं. इस बार सुपरस्टार प्रभास ही रावण के पुतले पर तीर चलाएंगे. साथ ही कुछ हैरतअंगेज कर देने वाले स्टंट भी करते नजर आएंगे.

लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दशहरे वाले दिन पूरा फोकस तो लीला मंचन पर ही रहेगा, लेकिन सुपरस्टार प्रभास को लेकर लोगों के बीच में इतना क्रेज है, इस बात का अंदाजा नहीं था. इसे लेकर अब आयोजकों के स्तर से सभी तैयारियां की जा रही हैं. हर रोज सैकड़ों फोन पास मांगने और सुपरस्टार प्रभास के साथ मिलने और सेल्फी खिंचवाने के लिए आ रहे हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 125 सीसी टीवी कैमरे लव कुश रामलीला कमेटी के की ओर से लीला मंचन स्थल पर इंस्टॉल किए गए हैं. जिनकी सहायता से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी. 800 से अधिक वॉलिंटियर्स सुरक्षा में तैनात रहेंगे. 120 ब्लैक कमांडो सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस सुरक्षा बल के जवान अतिरिक्त संख्या में लीला मंचन के दौरान मंचन स्थल पर मौजूद रहेंगे.

कमेटी के अनुसार, इस बार तीन नहीं बल्कि 9 रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले लगाए जा रहे हैं. जिनकी ऊंचाई लगभग 100 फुट तक होगी. 9 पुतलों का लगवाने की एक वजह यह भी है ताकि राष्ट्रपति दिल्ली के मुख्यमंत्री और सुपरस्टार प्रभास तीनों एक साथ रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन कर सकें.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में पटाखे बैन, रामलीला के मंचन के दौरान लंका दहन में ध्वनि बम का इस्तेमाल

Last Updated : Oct 4, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details