दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Super Chor Bunty: 500 से ज्यादा चोरियां करने वाला इंडिया का 'सुपर चोर बंटी' गिरफ्तार - सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र

दिल्ली पुलिस ने सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र को एक बार फिर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीबन 500 किलोमीटर पीछा कर उसे कानपुर से अपनी हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 12:27 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से भारत का सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने 500 किलोमीटर तक पीछा कर उसे कानपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी बंटी ने हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 स्थित घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बंटी चोर पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. सुपरहिट फिल्म "ओए लक्की लक्की ओए" में बंटी चोर के कारनामों को दिखाया भी गया था. वह बिग बॉस फेम भी रह चुका है. पुलिस की टीम ने आरोपी बंटी चोर के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान और नकदी भी बरामद की है.

सुपर चोर बंटी की कहानी: सुपर चोर बंटी मूलरूप से दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है. 9वीं कक्षा में फेल होने पर पिता ने उसे काफी पीटा था. जिससे उसने नाराज होकर घर छोड़ दिया था और उसके बाद कभी घर वापस नहीं गया. वर्ष 1993 में बंटी ने पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तब उसकी उम्र केवल 14 साल थी. तब दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा था, लेकिन वह पुलिसवालों को चकमा देकर भाग गया. इसके बाद बंटी दिल्ली, जालंधर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और चेन्नई में सैकड़ों चोरियों कर चुका है. वह देश भर में "सुपर चोर बंटी" के नाम से मशहूर है.

'सुपर चोर' अकेले देता था घटना को अंजाम: बंटी अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए भी मशहूर है. वह हमेशा रात को 2:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे के बीच में चोरी करता है. बंटी चोर ने अपने पूरे जीवन में चोरी के दौरान कभी किसी साथी का सहारा नहीं लिया. वह हमेशा अकेले चोरी करने जाता था. बताया जाता है कि जब बंटी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. तब जमानत मिलने के बाद वह एक बार अपने घर गया था, लेकिन घरवालों ने उसे भगा दिया. इसके बाद वह कभी अपने घर नहीं गया. बंटी हमेशा महंगी गाड़ियां, महंगी घड़ियां, सोने और हीरे के गहने और लग्जरी कारें ही चुराता है. चोरी के बाद वह फाइव स्टार होटल और रिसॉर्ट में रुककर इन पैसों को खर्च करता था. जब उसका पैसा खत्म होने लगता था, तो वह फिर से चोरी करता था.

ये भी पढ़ें:बुजुर्ग महिला की हत्यारी नौकरानी निकली 17 साल की नाबालिग, 12 घंटे में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें:2 Drug Smuggler Arrested: दिल्ली में 2 इंटरस्टेट ड्रग तस्करों के पास से 10 करोड़ की हेरोइन जब्त, किए गए गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details