नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से भारत का सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने 500 किलोमीटर तक पीछा कर उसे कानपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी बंटी ने हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 स्थित घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बंटी चोर पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. सुपरहिट फिल्म "ओए लक्की लक्की ओए" में बंटी चोर के कारनामों को दिखाया भी गया था. वह बिग बॉस फेम भी रह चुका है. पुलिस की टीम ने आरोपी बंटी चोर के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान और नकदी भी बरामद की है.
सुपर चोर बंटी की कहानी: सुपर चोर बंटी मूलरूप से दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है. 9वीं कक्षा में फेल होने पर पिता ने उसे काफी पीटा था. जिससे उसने नाराज होकर घर छोड़ दिया था और उसके बाद कभी घर वापस नहीं गया. वर्ष 1993 में बंटी ने पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तब उसकी उम्र केवल 14 साल थी. तब दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा था, लेकिन वह पुलिसवालों को चकमा देकर भाग गया. इसके बाद बंटी दिल्ली, जालंधर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और चेन्नई में सैकड़ों चोरियों कर चुका है. वह देश भर में "सुपर चोर बंटी" के नाम से मशहूर है.