हैदराबाद :अपोलो हॉस्पिटल ने देर शाम को सुपरस्टार रजनीकांत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया. उसके अनुसार, रजनीकांत की तबीयत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं. उनका ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने के लिए दवाओं को सावधानीपूर्वक दिया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
अभिनेता रजनीकांत की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, रजनीकांत आज रात अस्पताल में ही रहेंगे और शनिवार को आगे की जांच की जाएगी. उनकी तबीयत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं.
परिवार और इलाज करने वाले डॉक्टरों ने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे अस्पताल जाने से बचें, क्योंकि उन्हें किसी भी आगंतुक से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उनकी बेटी उनके साथ हैं. तेलंगाना के राज्यपाल ने डॉक्टरों से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया था.
इससे पहले अस्पताल ने कहा कि जब तक उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं हो जाता, तब तक अस्पताल में उनकी जांच और निगरानी की जाएगी. ब्लड प्रेशर और थकावट के अलावा उनके पास कोई अन्य लक्षण नहीं है. उनका हेमोडायनामिक भी स्थिर है.
डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर के चलते रजनीकांत को आराम की सलाह दी है. रजनीकांत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने लोगों से उन्हें परेशान न अपील की है. साथ ही किसी भी आगंतुक को उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि उन्हें आराम की आवश्यकता है.
अस्पताल के अनुसार, रजनीकांत 22 दिसंबर को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए थे.
यह भी पढ़ें- रजनीकांत की पार्टी का आधिकारिक एलान नहीं, सोशल मीडिया पर नाम वायरल !
बता दें, रजनीकांत अपनी अगली फिल्म 'अन्नात्थे' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. इसके अलावा वह राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान भी कर चुके हैं, जिसकी घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी.