चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई आरपीएफ (Tamil Nadu RPF) के सामने आईआरसीटीसी (IRCTC) से तत्काल टिकटों की बुकिंग को लेकर शिकायतें सामने आईं थीं, जिसमें कुछ सॉफ्टवेयर (Software) के माध्यम से तत्काल टिकटों (tatkal ticket) को बिना किसी सेक्योरिटी क्लियरेंस और ओटीपी के बुक किया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ के बाद दलाली के मामलों के तहत पंजीकृत, पीसी/वीएम और तिरुचिरापल्ली डिवीजन के अन्य एसओ/कर्मचारियों से मिलकर एसआरडीएससी/टीपीजे की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
टीम ने साइबर पेट्रोलिंग के दौरान पाया गया कि आरोपी ने 'tatkalsoftwareall.in' वेबसाइट से शार्प तत्काल सॉफ्टवेयर खरीदा है. जांच करने पर पता चला कि यह वेबसाइट 'hostinger.com' द्वारा होस्ट की जाती है और डोमेन 'godaddy.com' द्वारा प्रदान किया गया है. इसके बाद विशेष टीम ने उक्त शार्प सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन खरीदा. मनी ट्रेल, बैंक ट्रांजैक्शन, ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस आदि की जांच करने पर पुसिल ने सॉफ्टवेयर के सुपर सेलर का पता लगा लिया, जिसकी पहचान शैलेश यादव (27) पुत्र जगमोहन राय निवासी दानापुर, बिहार के तौर पर हुई. तिरुवन्नामलाई आरपीएफ की टीम ने बीती 21 सितंबर को शैलेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार (Tamil Nadu RPF Arrested Super Seller) कर लिया.