श्रीनगर:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले. वहीं, बीते रोज 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की कपाट खोला गया. जबकि 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट खोले जाएंगे. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती होती है. जिसके मद्देनजर श्रीनगर गढ़वाल में सुपर डॉग बेला की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. पिछले आठ सालों से उतराखड़ पुलिस में तैनात है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सीजन में लाखों श्रद्धालु बाबा केदार, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में इन श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के लिए हमेशा से ही प्राथमिकता में रहती है. इस बार श्रीनगर गढ़वाल में सुपर डॉग बेला की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. बेला पिछले आठ सालों से उतराखंड पुलिस में तैनात है. इसकी पोस्टिंग वैसे तो हरिद्वार डिस्टिंग में की गयी है, लेकिन चारधाम यात्रा को देखते हुए फिलहाल बेला की तैनाती श्रीनगर में तैनाती की गयी है. सुपर डॉग बेला इन दिनों श्रीनगर में विभिन्न बस अड्डों, टैक्सी स्टैंड, होटलों की चेकिंग में पुलिस की मदद कर रही है. लोग भी बेला की चुस्ती फुर्ती और उसके सेंस ऑफ ह्यूमर को देख कर हैरान हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर, कल सुबह 7.10 बजे खुलेंगे कपाट