भद्राचलम: तेलंगाना के भद्राचलम में बीती 10 सितंबर को एक व्यक्ति का हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तेलंगाना पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को आंध्र-तेलंगाना सीमा पर अल्लूरी सीतामराजू जिले के एटापाका मंडल में दिया गया था. रामपछोड़वरम के ओएसडी केवी महेश्वर रेड्डी ने सोमवार को मामले का खुलासा एक प्रेसवार्ता के जरिए की.
पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के भद्राचलम मेडिकल कॉलोनी निवासी दुर्गाप्रसाद (35) के पिता पगिला रामू (57) और माता सावित्री (55) यहां रहते हैं. दुर्गाप्रसाद आए दिन शराब पीकर घर आता था और परिजनों से झगड़ा करता था. उसके व्यवहार से तंग आकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गयी थी. इसके बाद भी उसने अपना तरीका नहीं बदला और घर बेचने के लिए अपने माता-पिता पर दबाव बनाने लगा.