दुबई: IPL 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 134/9 का स्कोर बनाया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए. ऋद्धिमान साहा ने 18 रनों की पारी खेली और पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को दूसरा झटका लगा.
पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 32/2 था. 10वें ओवर में 60 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन 26 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए और इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे भी 61 के स्कोर पर 17 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:Ronaldo ने खत्म की Messi की बादशाहत, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बने