दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना के कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे सुनील शेट्टी - फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे पटना

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी गुरुवार को पटना पहुंचे हैं, जहां वे सेना के माध्यम से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत के साथ उन्होंने खास बातचीत की.

रकतरकत
रकतरत

By

Published : Jul 15, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 5:07 PM IST

पटना : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता (Bollywood Film Actor) सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) गुरुवार को पटना (patna) पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से वे सीधे दानापुर कैंट (Danapur Cantt) के लिए रवाना हो गए. बता दें कि सुनील शेट्टी यहां सेना के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम 'आज एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में भाग लेंगे.

सुनील शेट्टी ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम से खास बातचीत में कहा, उन्हें बिहार के लोगों से प्रेम है. बिहार के लोग भी उन्हें बहुत चाहते हैं. ऐसे शुभचिंतकों के बीच वे आना पसंद करते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सुनील शेट्टी

आज सेना के कार्यक्रम को लेकर पटना आया हूं. आर्मी के लोगों के कार्यक्रम में दानापुर आर्मी कैंट जा रहा हूं. सच में आज रियल हीरो के बीच समय बिताना है. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है.-सुनील शेट्टी, फिल्म अभिनेता

रपकत

पढ़ें-BJP सांसद को फ्लाइट में 'पायलट' की ड्रेस में देख हैरान हुए मारन, शेयर किया किस्सा

सुनील शेट्टी (Bollywood Film Actor Sunil Shetty) ने कहा, कोरोना को लेकर दिन जरूर खराब चल रहा है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि समय अच्छा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, एक दिन सभी लोग ठीक ढंग से जिंदगी जिएंगे. साथ ही कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में आर्मी के जवान उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे.

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी
Last Updated : Jul 15, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details