दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदिरा की पुण्यतिथि पर अखबारों में विज्ञापन नहीं देने पर सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना - पंजाब सरकार पर साधा निशाना

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर समाचार पत्रों में उनकी याद में विज्ञापन जारी करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने रविवार को पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार की आलोचना की.

सुनील जाखड़
सुनील जाखड़

By

Published : Oct 31, 2021, 6:08 PM IST

चंडीगढ़ :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर समाचार पत्रों में उनकी याद में विज्ञापन जारी करने में कथित तौर पर नाकाम रहने को लेकर रविवार को पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार की आलोचना की.

जाखड़ ने एक ट्वीट में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पिछले साल (तत्कालीन मुख्यमंत्री) अमरिंदर सिंह नीत कांग्रेस सरकार के तहत जारी पंजाब सरकार के एक विज्ञापन को संलग्न किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं समझ सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी 'आयरन लेडी ऑफ इंडिया' को इतिहास से मिटाना चाहती है लेकिन क्या हमारे पास पंजाब में अब कांग्रेस की सरकार नहीं है.'

जाखड़ ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली कांग्रेस की नयी कार्यकारिणी समिति में एक स्थायी आमंत्रित सदस्य के तौर पर जगदीश टाइटलर की नियुक्ति की ओर इशारा किया और हैरानगी जताई कि इंदिरा को याद करने के लिए (पंजाब) सरकार का विज्ञापन नहीं जारी करने का क्या इससे कोई संबंध है.

उन्होंने कहा, 'या फिर यह दो दिन पहले हुई नियुक्ति के आलोक में 'दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है' का मामला है. टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में आया था. जाखड़ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, '...मैं जानता हूं कि कैप्टन साब (अमरिंदर) पिछले साल के पंजाब सरकार के इस विज्ञापन का मेरे द्वारा इस्तेमाल किये जाने को अन्यथा नहीं लेंगे.' पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल जैसे विपक्षी दलों ने टाइटलर की नियुक्ति पर चन्नी नीत सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें - पंजाब : विधानसभा की तैयारियाें में जुटी भाजपा, क्या कैप्टन के साथ गठबंधन में होगा फायदा ?

भाजपा नेता तरुण चुघ ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को यह स्पष्ट करने को कहा था कि क्या उन्होंने दिल्ली कांग्रेस की नई कार्यकारिणी समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में जगदीश टाइटलर के नाम का समर्थन किया था. वहीं, शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने चन्नी से पंजाब वासियों को यह बताने को कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्रतिष्ठित समिति में टाइटलर की नियुक्ति को सहमति क्यों दी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details