दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

punjab congress rift : जाखड़ का दावा- अमरिंदर के बाद मिला 42 कांग्रेस विधायकों का समर्थन, ठुकराया डिप्टी सीएम पोस्ट

राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पंजाब कांग्रेस की दरार (punjab congress rift) एक बार फिर सामने आई है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने दावा किया है कि पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद (Sunil Jakhar Amarinder Singh step down) कांग्रेस के 42 विधायक सुनील जाखड़ के समर्थन में (sunil jakhar congress mlas support) थे.

Amarinder Sidhu Channi Sunil Jakhar
अमरिंदर सिद्धू चन्नी सुनील जाखड़

By

Published : Feb 2, 2022, 2:12 PM IST

अबोहर (Abohar) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने दावा किया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद (Sunil Jakhar Amarinder Singh step down) कांग्रेस के 79 में से 42 विधायक उनके साथ (sunil jakhar congress mlas support) थे. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के 42 विधायक सुनील जाखड़ को सीएम बनाना चाहते थे. जाखड़ ने कहा कि विधायकों का मानना था कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालना चाहिए.

जाखड़ ने दावा किया कि केवल दो विधायकों ने चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन किया था. मंगलवार को पंजाब के अबोहर जाखड़ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरे पक्ष में 42 विधायक थे, मुख्यमंत्री के तौर पर सिर्फ दो विधायकों ने चन्नी का नाम लिया.

उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उपमुख्यमंत्री का पद ऑफर किया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया. जाखड़ ने कहा कि 16 विधायक सुखजिंदर रंधावा के समर्थन में थे, 12 विधायक कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर को उपमुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि 6 विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने के पक्ष में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details