नई दिल्ली: दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार विजेताओं में शामिल है. 90 एकड़ में फैला यह बगीचा सुंदर बागवानी की मिसाल बन गया है. इसके अलावा, केरल के त्रिशूर में गुरुवायूर मंदिर में कूटम्बलम को विशिष्ट श्रेणी में चुना गया है.
यूनेस्को बैंकाक ने कहा कि चीन के हांगकांग एसएआर में लाइ चो वो रूरल कल्चरल लैंडस्केप को अभिनव पुनरुद्धार और नई दिल्ली की ऐतिहासिक सुंदर नर्सरी के परिवर्तनकारी प्रबंधन को सतत विकास के लिए विशिष्ट सम्मान मिला है.