दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऐतिहासिक चारमीनार पर 'सनडे फनडे' कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ - ऐतिहासिक चारमीनार

हैदराबाद स्थित ऐतिहासिक चारमीनार पर 'सनडे फनडे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा हुई. इस उद्देश्य रविवार को यातायात मुक्त और पैदल चलने वालों के अनुकूल बनाना है.

ऐतिहासिक चारमीनार
ऐतिहासिक चारमीनार

By

Published : Oct 18, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:25 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित ऐतिहासिक चारमीनार पर रविवार को यातायात मुक्त और पैदल चलने वालों के अनुकूल 'सनडे फनडे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे 'एक शाम चारमीनार के नाम' नाम दिया गया. इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा हुई.

यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन और जीएचएमसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. आधी रात तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड विशेष आकर्षण रहा. लाइटिंग से सजा चारमीनार दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा था. लोगों में चारमीनार के सामने सेल्फी लेने के लिए होड़ दिखी.

चारमीनार पर 'सनडे फनडे' कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़

पिछले आठ हफ्तों से हैदराबाद में अपर टैंक बंड रोड पर हो रहे 'सनडे फनडे' कार्यक्रम की सफलता के बाद 'एक शाम चारमीनार के नाम' कार्यक्रम के आयोजन किया गया. शहरवासियों के अनुरोध पर अधिकारियों ने चारमीनार में महीने में दो बार इसी तरह का आयोजन करने का फैसला किया है.

चारमीनार पर 'सनडे फनडे' कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़

रविवार को इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक आगंतुक आए. इस दौरान चारमीनार से मदीना तक की सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही. चारमीनार से मक्का मस्जिद के रास्ते में खाने के विशेष स्टॉल लगाए गए थे. इस कार्यक्रम को देखने के लिए हैदराबाद के बाहर के लोग भी आए.

चारमीनार पर 'सनडे फनडे' कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़

पुलिस विभाग ने विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर व्यापक इंतजाम किए थे. अब यह कार्यक्रम चारमीनार पर टैंक बंड में चल रहे कार्यक्रम की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा. 'एक शाम चारमीनार के नाम' कार्यक्रम हर रविवार को दोपहर तीन बजे से आधी रात तक चारमीनार में आयोजित किया जाएगा.

चारमीनार पर 'सनडे फनडे' कार्यक्रम

शहरवासियों को मनमोहित करने के लिए शाम 6.30 बजे पुलिस बैंड का आयोजन किया गया. बाद में रात 8:30 बजे दक्कन मजाहिया मुशायरा विशेष आकर्षण बन गया. कार्यक्रम के लिए लाड बाजार आधी रात तक खुला रहा. जीएचएमसी ने बच्चों को प्रभावित करने के लिए भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. खाने के शौकीनों के फूड स्टॉल लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें- रामोजी फिल्म सिटी घूमने आए पर्यटकों में दिखा उत्साह, रंगारंग प्रस्तुतियों से हुए मंत्रमुग्ध

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details