दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कैसे हुआ सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें शशि थरूर को आरोप मुक्त कर दिया गया है. यह शशि थरूर के लिए राहत की बड़ी खबर है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश पर बड़ा प्रश्न चिन्ह भी है.

sunanda
sunanda

By

Published : Aug 18, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 5:49 PM IST

नई दिल्ली :चाणक्य पुरी स्थित लीला पैलेस होटल में सात साल पहले हुई सुनंदा पुष्कर की मौत अब भी एक राज है. पुलिस ने भले ही खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपी सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर को बनाया, लेकिन अदालत ने उन्हें आरोप से मुक्त कर दिया है. इसकी वजह से एक बार फिर पुलिस की कहानी शून्य पर आ गई है. आज भी पुलिस के पास कोई ठोस वजह नहीं है जिसके चलते सुनंदा पुष्कर द्वारा खुदकुशी किये जाने का दावा किया जा सके.

जानकारी के अनुसार सुनंदा पुष्कर ने 2010 में कांग्रेस नेता शशि थरूर से शादी की थी. जनवरी 2014 में उनके घर का रेनोवेशन चल रहा था. ऐसे में वह चाणक्य पुरी स्थित होटल लीला पैलेस के कमरा संख्या 345 में ठहरे थे. होटल के इसी कमरे में सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की शाम बेहोशी की हालत में मिली थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. शुरुआत में पुलिस को यह मामला खुदकुशी का लग रहा था.

सुनंदा पुष्कर की मौत...जिसका नहीं खुल सका राज

सुनंदा पुष्कर के शरीर पर थे चोट के निशान

उनके विवाह को सात साल नहीं हुए थे, इसलिए मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई थी. वहीं हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम एम्स में मेडिकल बोर्ड से करवाया गया. इस पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया कि सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोट के निशान थे. यह बताते हैं कि उनके साथ मारपीट हुई थी. लेकिन यह चोट मौत की वजह नहीं हो सकती. इस प्राथमिक रिपोर्ट में दवा के ओवरडोज से उनकी मौत होने की आशंका जताई गई. वहीं बिसरा को जांच के लिए भेजा गया. अक्टूबर 2014 में एम्स की मेडिकल टीम ने रिपोर्ट दी कि किसी जहरीले पदार्थ से सुनंदा की मौत हुई है.

6 जनवरी 2015 को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली थी. वहीं पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था. सुनंदा के घरेलू नौकर ने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया था कि कुछ दिन पहले शशि थरूर से सुनंदा का झगड़ा हुआ था. सुनंदा ने उन्हें धमकी दी थी कि वह उनके सभी राज खोल देंगी. इस मामले में सुनंदा के बिसरा की जांच विदेश की लैब में भी करवाई गई. हालांकि इससे भी कोई खास जानकारी नहीं निकली. सुनंदा की मौत के मामले में पुलिस ने वर्ष 2018 में अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया.

एक राज जो राज ही रह गया.

ये भी पढ़ें- सुनंदा पुष्कर मौत मामला: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शशि थरूर को किया बरी

इसमें आरोपी सांसद एवं सुनंदा के पति शशि थरूर को बनाया गया था. आरोप पत्र में यह दावा किया गया कि सुनंदा को शशि थरूर द्वारा प्रताड़ित किया गया. वह सुनंदा के साथ मारपीट भी करते थे. यह दावा किया गया कि उन्होंने सुनंदा को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने खुदकुशी कर ली. वहीं शशि थरूर ने उसी समय ट्वीट कर इन आरोपों का खंडन किया था.

एआईसीसी की मीटिंग में व्यस्त थे थरूर

यह भी एक संयोग है कि जब यह घटना घटी उस वक्त शशि थरूर एआईसीसी की मीटिंग में तालकटोरा स्टेडियम में व्यस्त थे. लेकिन उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में पश्चिम बंगाल की मशहूर अदाकारा सुचित्रा सेन को कुछ यूं श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने लिखा था- बहुआयामी, सुंदर, महान नायिका का जाना दुखद है. लेकिन उनकी फिल्में याद रहेंगी. उस वक्त उन्हें आने वाले समय का अंदाजा नहीं रहा होगा.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने ?

  • सुनंदा के शरीर में अल्‍कोहल के अंश नहीं मिले.
  • सुनंदा के चेहरे और हाथों पर 10 से ज्यादा खरोंच के निशान थे, हालांकि उन्हें जानलेवा नहीं कहा जा सकता.
  • रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत प्राकृतिक नहीं थी.
  • सुनंदा की मौत की प्रमुख वजह डिप्रेशन की दवा अल्प्राजोलम का ओवरडोज हो सकती है.
  • पुलिस को सुनंदा के कमरे से अल्प्राजोलम (अल्प्रैक्स) की दो खाली स्ट्रिप्स मिली थीं. सुनंदा ने शायद 27 टेबलेट्स खाई थीं.
  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि अल्प्राजोलम की ज्यादा मात्रा से दिमाग की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है. बेहोशी और मौत संभव है.
  • सुनंदा की मौत जहर के कारण हुई, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट न तो आत्महत्या को खारिज करती है और न ही इसकी पुष्टि करती है.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि सुनंदा की मौत शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच हुई.
  • एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से नहीं हुई है, बल्कि उन्हें जानबूझकर ओवरडोज दिया गया.
    सुनंदा ने दोस्त से कहा था- पति के गैर महिला से रिश्ते

सुनंदा ने दोस्त से कहा था- पति के गैर महिला से रिश्ते

सुनंदा पुष्कर की दोस्त वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने बयान में कहा था कि थरूर के मेहर तरार नाम की महिला से रिश्ते थे. सुनंदा ने उन्हें बताया था कि थरूर और मेहर जून 2013 में दुबई के एक होटल में तीन रात साथ रुके थे. एक दिन सुनंदा ने नलिनी को फोन किया, तब वह काफी दुखी थीं. थरूर और मेहर के बीच मैसेज में बातचीत होती है. एक मैसेज में लिखा था कि शशि थरूर चुनाव के बाद सुनंदा को तलाक देने की तैयारी में थे.

कौन हैं मेहर तरार

मेहर तरार एक जानी मानी पाकिस्तानी पत्रकार हैं. वह विभिन्न विषयों पर कॉलम लिखती रही हैं और ट्विटर पर भी खूब सक्रिय रहती हैं. लाहौर में रहने वाली 45 साल की मेहर तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

मोदी ने कहा था 'आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड को?

कभी नरेंद्र मोदी द्वारा शशि थरूर पर टिप्पणी की गई थी 'आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड को? तब शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के संबंध बेहद मधुर थे. जम्मू कश्मीर के एक आर्मी परिवार से संबंध रखने वाली सुनंदा पुष्कर का जीवन काफी रोचक और विवादित रहा. 1 जनवरी, 1962 को जन्मी सुनंदा पुष्कर का बचपन भारत-प्रशासित कश्मीर के सोपोर में बीता. उनके पिता पुष्कर नाथ दास भारतीय सेना में वरिष्ठ अधिकारी थे. सुनंदा पुष्कर के दो भाई भी हैं एक बैंक में नौकरी करता है तो दूसरा आर्मी ऑफिसर है. सुनंदा ने श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन से स्नातक की पढ़ाई की थी.

सुनंदा ने की थी तीन शादियां

सुनंदा पुष्कर का जीवन काफी अस्थिर रहा. उन्होंने अपने 51 साल की उम्र में तीन शादी की थी. शशि थरूर के साथ उनकी तीसरी शादी थी. पहली शादी उन्होंने कश्मीरी पंड़ित संजय रैना से की. दोनों सन 1988 में ही अलग हो गए थे. इसके बाद सुनंदा पुष्कर 1989 में दुबई चली गईं जहां उन्होंने केरल के एक बिजनेसमैन सुजित मेनन से शादी की, लेकिन एक दुर्घटना में मेनन की मौत हो गई. दूसरी शादी से सुनंदा का एक बेटा है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details