पुरी :ओडिशा के पुरी (Puri of Odisha) में बुधवार को भगवान श्रीजगन्नाथ (Lord Shri Jagannath), भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का 'सोना वेश' अनुष्ठान आयोजित हुआ. इस वेश में तीनों भगवान को सोने के जेवरातों से सजाया जाता है. यह अनुष्ठान तीनों भगवान के बाहुड़ा यात्रा के एक दिन बाद होता है.
जानकारी के मुताबिक, पुरी में रथ यात्रा (Rath Yatra) के लिए लगा कर्फ्यू जारी है. बगैर श्रद्धालुओं के आज तीनों भगवान का सोना वेश (Suna Besha) अनुष्ठान हुआ. हालांकि, इस अनुष्ठान के दौरान रथ और बड़दांड पर केवल सेवायत और सुरक्षाकर्मी ही केवल उपस्थित थे.
पुरी एसपी कंवर विशाल सिंह (Puri SP Kanwar Vishal Singh) ने कहा कि हम सभी भक्तों से घर पर ही रहने का निवेदन कर रहे हैं. श्रद्धालु अपने मोबाइल या टीवी से सोना वेश में भगवान के दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि अनुष्ठान के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करायी है.
किंवदंती है कि 1460 में राजा कपिलेंद्र देव के शासनकाल के दौरान सोना वेश अनुष्ठान की शुरुआत हुई थी. जब राजा कपिलेंद्र देव दक्कन (दक्षिणी भारत) के शासकों पर युद्ध जीतने के बाद पुरी लौटे थे, तब वे अपने साथ 16 गाड़ियों में सोना और हीरे भरकर लाए थे.