सूर्य लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह कर्क राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य 17 सितंबर 2022 को कन्या राशि (Kanya shankranti 2022) में प्रवेश करेंगे. कन्या संक्रान्ति 17 सितंबर सूर्य राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में छठे भाव में गोचर करेंगे. आइये जानते हैं, सूर्य के कन्या राशि (Sun transit in virgo 17 september 2022)में गोचर का राशियों पर असर. Surya rashi parivartan prediction with remedies . Sun transit effect .
मेष राशि :सूर्य संक्रांति से आने वाले एक महीने तक मेष राशि के जातकों को शत्रुओं पर विजय मिलेगी. कोई पुराना रोग भी दूर होगा. इस दौरान पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा की संभावना बढ़ सकती है. प्यार के मामले में भी आप मजबूत रहेंगे.
उपाय- भगवान सूर्य को रोजाना जल का अर्घ्य दें.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि :सूर्य के कन्या राशि में आने से आपको प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता मिलेगी. अपना घर बनाने के योग बनेंगे. आय के नए साधन बन सकते हैं. इस दौरान आपकी शिक्षा में भी उन्नति होगी. बुद्धि में तेजी आएगी. सरकार से लाभ मिलेगा. कर्जा चुकाने में सफलता मिलेगी.
उपाय-रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें.
जय श्रीकृष्ण:जो व्यक्ति कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह...
मिथुन राशि :सूर्य अब एक महीने तक कन्या राशि में रहेंगे. इससे आपके घर खुशियां बढ़ेंगी. भाई-बहनों के संबंध मजबूत होंगे. आपको कॅरियर में सफलता मिलेगी. पिता से संबंध मजबूत होंगे. कॅरियर में भी उन्नति मिलेगी.
उपाय- प्रतिदिन सूर्याष्टक का पाठ करें.
Lord Sun Worship: रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान
कर्क राशि: सूर्य के कन्या राशि में आने से आप नई-नई चीजें करने के लिए उत्साहित रहेंगे. धार्मिक यात्राओं का आयोजन होगा. सरकारी काम में लाभ मिलेगा. आप हर काम साहस के साथ कर पाएंगे.
उपाय-रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें.
सिंह राशि:सिंह राशि
कन्या संक्रांति से लेकर एक महीने तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. धन आगमन होता रहेगा. परिवार के प्रति समर्पित रहें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कर्ज लेने से बचें.
उपाय- किसी भी एक सूर्य मंत्र का जाप करें.