वृश्चिक संक्रान्ति 16 नवंबर सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के वृश्चिक राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Vrischik shankranti 2022 rashifal . Surya rashi parivartan . Sun transit in Scorpio 16 November 2022 .
मेष राशि
सूर्य तुला से अब वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. एक महीने तक मेष राशि के लोगों का खर्चा बढ़ेगा. यात्रा योग बनेंगे. कार्यस्थल पर पद और सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य लाभ होगा. उपाय गायत्री मंत्र का जाप करें.
वृषभ राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से वृषभ राशि के लोगों को गृहस्थजीवन से तनाव हो सकता है. इस दौरान बच्चों की सेहत की चिंता आपको हो सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद सामने आएंगे. उपाय रोजाना सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.
मिथुन राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से मिथुन राशि के लोगों के लिए समय अनुकूल रह सकता है. भाग्य आपका साथ देगा. शत्रु पक्ष कमजोर होगा. विदेश से लाभ हो सकता है. उपाय सूर्य के किसी एक मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि
सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर कर्क राशि के लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान आप वाणी पर नियंत्रण रखें. यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. उपाय गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.
सिंह राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से आपको व्यावसायिक फायदा मिलेगा. नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलेंगे. हालांकि इस दौरान माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. उपाय गरीबों को गेहूं दान करें.
कन्या राशि
सूर्य आपकी राशि से अब तीसरे भाव में रहेगा. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हालांकि आपको छोटे भाईबहनों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. गले में दर्द या सीने में जकड़न हो सकती है. उपाय रोजाना भगवान सूर्य की स्तुति करें.